बंडा शाहजहांपुर- भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी ने खंड विकास अधिकारी के द्वारा जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल मकसूदापुर गन्ना काश्तकारों का पैसा काफी समय से रोक रखा है उसका शीघ्र से भुगतान किया जाए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा ढका घनश्यामपुर शाखा प्रबंधक श्री अशोक कुमार व केसीआर सुधीर कुमार ने 29 काश्तकारों पर 7 मार्च सन 1918 को झूठा मुकदमा दर्ज करवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा मैं मरीजों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही दवाइयां डॉक्टरों की मिलीभगत से मेडिकल स्टोर पर बैच दी जाती है फार्म ईस्ट द्वारा रेबीज वैक्सीन के भी ₹100 दिया जाता है ब्लड की जांच के 50 रुपए दे जाता है बंडा चौराहे पर स्वच्छ शौचालय पेयजल बांकुड़ा दानों की कोई भी सुविधा प्रधान द्वारा नहीं कराएंगे तत्काल उपलब्ध कराई जाए बंडा ब्लाक सभी ग्राम पंचायतों मैं आवास वाह शौचालय पात्रों को नहीं मिले हैं आम काश्तकारों बा मजदूर व्यक्तियों पर सरकारी कर्मचारी द्वारा मुकदमा शीघ्र दर्ज हो जाता है और कर्मचारियों पर तुरंत क्यों नहीं लिखा जाता है भारतीय स्टेट बैंक ने खराब खातेदारों का बा किसान मजदूरों के ऋण को जमा करवाने का पिछले वर्ष जो सराहनीय कदम उठाए हैं जैसे ब्याज पूर्ण माफ मूलधन का 1/2 हम चाहते हैंlकि अन्य बैंक को सराहनीय कदम उठाएं पशुओं को खुले आम सड़क पर छोड़ देते हैं किसानों व मजदूरों का एक्सीडेंट होकर मृत हो जाती हैlकिसानों की फसल को बर्बाद कर देते हैं जिससे काश्तकारों बा मजदूरों के नींद उड़ी पड़ी हैlतत्काल इनकी व्यवस्था की जाएlइन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ब्लाक बंडा में धरना प्रदर्शन आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिला प्रभारी मैकू लाल यादव ,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा, तहसील प्रभारी मंजेश यादव, बंडा ब्लॉकअध्यक्ष सियाराम शर्मा ,जिला सचिव मुनेंद्र पाल यादव, रमाकांत यादव आदि लोग मौजूद रहेl
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह
शाहजंहापुर