क्रासर- कागजात होने पर भी दरोगा ने बाइक सीज कर दी
रायबरेली। मोटर साईकिल चेकिंग के मामलों में पुलिस की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। अवैध वसूली और धन उगाही के चक्कर में पुलिसिया ताण्डव चरम पर है। बीती रात शहर के अन्दर दरोगा मान सिंह यादव के माध्यम से कागजात होने पर भी मोटर साइकिल सीज किए जाने की शिकायत मिली है। जबकि इस पूरे प्रकरण से तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया और उन्हीं के निर्देश पर रात में ही सीओ सदर ने पीड़ित युवक को गाड़ी ज्यादा स्पीड में न चलाने की नसीहत करते हुए विधिक प्रक्रिया के तहत गाड़ी वापस देने के लिए सुबह कोतवाली बुलाया था। लेकिन सुबह जब युवक कोतवाली पहुंचा तो सम्बंधित दरोगा अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश भी मानने को तैयार नहीं हुआ और कागजातों के होते हुए मोटर साइकिल वापस नहीं दी गई। पीड़ित छात्र अहमद सिद्दीकी निवासी खिन्नी तल्ला का आरोप है कि दरोगा धन उगाही के लिए कानून के विपरीत चालान कर रहा था। नाम पूछने पर कहने लगे कि जहां शिकायत करनी है कर दो इस इलाके में हमारा कानून चलता है। इसी खीज में कागजात समेत गाड़ी लेकर चले गए। इस तरह दरोगा के माध्यम से छात्र उत्पीड़न की यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय है। आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने कहा है की छात्र का पुलिसिया उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी तरह भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी से नेता विजय विद्रोही एडवोकेट ने भी घटना की निन्दा करते हुए पुलिस अधीक्षक से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
अनुज कुमार
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
बछरावां जिला रायबरेली