झांसी में भीषण सड़क हादसा, मासूम समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख

 झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर में राजापुर-बडवार तिगैला के बीच श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी में ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे मासूम समेत छह लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वाले एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है। योगी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। उन्होंने झांसी के डीएम को घायलों का उपचार प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिये हैं।

खेरी खडौरा निवासी बृजबिहारी आर्य ने बताया कि उसकी पुत्री अनीता की शादी रानापुरा में रोहित आर्य से हुई थी। रविवार को उसका पूरा परिवार आपे (टैक्सी) से पाखानी माता मंदिर में कन्याभोज कराने गया था। शाम वापसी के समय राजापुर-बडवार मार्ग पर ट्रक से टक्कर में रानापुरा निवासी सीमा (25), गोविंद (18), पुष्पा, धनकू, रजोले, और सुनील आर्य के एक वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैक्सी चालक किशोरी रावत, धनीराम, सुनील, अनीता और शिल्पी निवासीगण रानापुरा घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

खडौरा निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसकी बहन अनीता की ससुराल रानापुरा में है। परिवार में संतान न होने पर परिवारीजन ने पाखानी माता मंदिर, खडौरा से मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर सभी लोग मंदिर दर्शन करने गए था। इस दौरान वहां कन्याभोज का भी आयोजन था। कार्यक्रम के बाद वापस आते समय सभी हादसे का शिकार हो गए। इधर, घटना की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी सतीशचन्द्र, कोतवाल सत्यपाल सिंह, लेखपाल अमित खरे, आशु राजपूत, रामपाल राही मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *