WAR Box Office Collection Day 5: रविवार को जमकर हुआ ‘वॉर’, ओपनिंग वीकेंड में टूटे कमाई के रिकॉर्ड

 WAR MANIA GRIPS NATION: रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म वॉर ने रविवार को कमाल ही कर दिया। शनिवार के मुक़ाबले फ़िल्म के कलेक्शंस में लगभग 25 फीसदी का उछाल आया है। इसके साथ ओपनिंग वीकेंड में वॉर का नेट बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 165 करोड़ पहुंच गया है।

रविवार को वॉर की रिलीज़ का पांचवां दिन था और फ़िल्म को लेकर बेहतरीन रिपोर्ट्स आ रही हैं। ट्रेड जानकारों का आरम्भिक अनुमान है कि वॉर ने रविवार की छुट्टी में सभी भाषाओं को मिलाकर 36 करोड़ कलेक्शन का किया है। रविवार को होने वाली ये हाईएस्ट कमाई है।

यानि 5 दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में वॉर का नेट कलेक्शन लगभग 165 करोड़ हो चुका है। शनिवार तक फ़िल्म ने 128.85 करोड़ का कलेक्शन सभी भाषाओं में कर लिया था। अगर इस साल रिलीज़ हुई फ़िल्मों के टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड देखें तो वॉर सबसे बड़ी फ़िल्म बन चुकी है। इस लिस्ट में वॉर ने सलमान ख़ान की भारत को भी पीछे छोड़ दिया है।

  1. वॉर- 165 करोड़* (5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड)
  2. भारत- 150.10 करोड़ (5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड)
  3. मिशन मंगल- 97.56 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड)
  4. केसरी- 78.07 करोड़ (3 दिनों का ओपनिंग वीकेंड)
  5. गली बॉय- 72.45 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड)

(अन्तिम आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है)

वॉर की यह रफ़्तार देखकर माना जा रहा है कि फ़िल्म पहले हफ़्ते में ही 200 करोड़ की रकम जुटा लेगी, जो लगभग 37 करोड़ दूर है। सोमवार से गुरुवार तक चार दिनों में यह राशि मिलने की पूरी सम्भावना है। वॉर साल 2019 की 14वीं फ़िल्म है, जो 100 करोड़ में पहुंची हो और 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली चौथी फ़िल्म होगी।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौक़े पर रिलीज़ हुई वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म को लेकर ज़बर्दस्त हाइप थी। रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी का पहली बार साथ आना और ट्रेलर में दोनों कलाकारों ज़ोरदार टकराव फ़िल्म के पक्ष में गया और रिलीज़ होते ही दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े। गांधी जयंती की छुट्टी ने उत्प्रेरक का काम किया और वॉर ने पहले ही दिन 53.35 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली। फ़िल्म ने रिलीज़ के 3 दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *