प्रतापगढ़- छीटपुर/दिलीप पुर में आज लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के नाना स्वर्गीय माता पलट पाण्डेय वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। इस कबड्डी प्रतियोगिता में दिल्ली, बेंगलुरु, प्रयागराज, वाराणसी जौनपुर आदि के अलावा अन्य दर्जनों स्थानों से कबड्डी टीमें पहुंचकर अपने उच्चतम खेल का सफल प्रदर्शन किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मैच में दिल्ली-ए की टीम ने दिल्ली-जीडीपी को हराकर ट्राफी पर कब्जा करने में सफल रही।
मुख्य अतिथियों में पट्टी पुलिस के क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार नायक, समाजसेवी अशोक त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव, भूख बैंक के संस्थापक डॉ शिवेशानंद जी महाराज, पूर्वब्लाक प्रमुख सदर विनय सिंह, वरिष्ठ समाजवादी नेता रामकृष्ण मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्रा, डांल्फिन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल त्रिपाठीआदि उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के अंत में क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार नायक एवं समाज सेवी अशोक त्रिपाठी के द्वारा विजयी टीम दिल्ली-ए को ट्राफी और नगद धनराशि प्रदान की गई।
मैच के अंत में आयोजन मंडल के अध्यक्ष आशुतोष पांडे एवं कोषाध्यक्ष खली कुज्जमा द्वारा वहां आए हुए अतिथियों और क्षेत्र की सम्मानित जनता का धन्यवाद करते हुए स्वागत किया गया।
टूर्नामेंट में क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ के अलावा विशिष्ट कार्यकर्त्ता के रूप में निसार अहमद, रवि जयसवाल, अश्वनी सिंह, बी एन राम, राजेश पासी आदि उपस्थित रहे।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
विक्रम मिश्रा
प्रतापगढ़