बहराइच हाईवे पर एस एस बी कैम्प के पास नेपाल से बहराइच की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक लगी आग-बहराइच

रुपईडीहा-बहराइच हाईवे पर एस एस बी कैम्प के पास नेपाल से बहराइच की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। चालक ने कार से बाहर कूद कर जान बचाई। कार में आग लगे देख सशस्त्र सीमा बल के जवान गये कड़ी मेहनत के बाद आग को काबू में किया गया।
लखनऊ थाना मुकाम ठाकुरगंज निवासी मुशताक अहमद पुत्र शब्बीर अहमद सुबह अपने मित्र के लखनऊ के ही टेंपल निवासी डॉक्टर मकसूद अहमद की स्विफ्ट डिजायर लेकर पड़ोसी देश नेपाल के बाके जिला मुख्यालय नेपालगंज आये थे। मुश्ताक नेपालगंज से मित्र की मारूति स्विफ़्ट डिजायर कार से रुपईडीहा होते हुए लखनऊ लौट रहे थे। जैसे ही कार नानपारा कोतवाली के अगौय्या होते हुए सशत्र सीमा बल के कैम्प के पास पहुँची अचानक धुँवा उठने के साथ कार में भीषण आग लग गई मुश्ताक अहमद कार से कूद कर अपने जान बचाया।
जब तक फायर स्टेशन से फायर फायरिंग की आई तब तक कैम्प के जवानों ने आग पर काबू पा लिया था।

ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
एजाज अहमद
बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *