लखीमपुर-खीरी=
143 ग्राम पंचायतों को जल्द मिलेंगे सचिव
लखीमपुर- खीरी
जिले की 1165 ग्राम पंचायतों में पिछले तीन महीने से वैसे भी विकास कार्य ठप हैं। डिजिटल लेनदेन के चलते अभी इन ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर और
पीएफएमएस पर इसकी स्वीकृति नहीं हो सकी है। इससे नहीं निकल पा रहा है। इसकी कवायद चल रही है। 143 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनमें सेक्रेटरी ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती नहीं है। बताया जाता है कि ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला होने के बाद ये ग्राम पंचायतें रिक्त हो गई सूत्रों से पता चला है कि आसपास की ग्राम पंचायत के सचिवों को ही ग्राम पंचायतें एलाट की जा रही हैं । जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रिक्त चल रही ग्राम पंचायतों में जल्द ही सेक्रेटरी की तैनाती की जाएगी।।
तैनाती=
. रिक्त ग्राम पंचायतों में सचिव के न होने से बाधित हैं काम
. विभाग ने इनमें सचिवों की तैनाती की तैयारी की
ब्लाक रिपोर्टर – अमन राज
ब्लाक- फूलबेहड़
लखीमपुर-खीरी