बछरावां क्षेत्र रम्माखेड़ा में विशाल दशहरा मेले का आयोजन-रायबरेली

रायबरेली बछरावां- बछरावां क्षेत्र रम्माखेड़ा में विशाल दशहरा मेले का आयोजन होता है इस मेला को स्थापित करने वाले भूतपूर्व विधायक स्वर्गी शिव दर्शन जी थे लेकिन अब उनके बेटे साहब शरण जी अध्यक्षता के रूप में संचालन किया जाता है जबकि दशहरा मेला को 35 वर्षों से बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन अब की बार 2019 के दशहरा मेला में 2 दिन का दशहरा मेला का आयोजन किया गया है ताकि इस मेले में पहले 35 वर्षों में एक ही दिन में जब मेला लगता था तब एक ही दिन रामलीला का आयोजन होता था तथा अब की बार इस मेले को 2 दिनों के लिए कर दिया गया है 2 दिन करने के लिए रामलीला अच्छी तरह से मेले में आए सभी लोगों को दिखाया जा सके क्योंकि पहले काफी देर भी हो जाती थी अब 2 दिनों में आधा आधा भाग करके रामलीला को खेलते हैं और सबको हिंदू धर्म का संचालन भी इसी में करते हैं की दशहरा मेला क्यों मनाया जाता है दशहरा मेला में जो राम लीला खेलते हैं उस ड्रामा कंपनी का नाम है न्यू सांवरिया ड्रामा एंड आर्केस्ट्रा पार्टी की तरफ से खेला जाता है लेकिन इस ड्रामा को संचालित करने वालों के नाम हैं ड्रामा संचालक (धीरेंद्र कुमार) ड्रामा मैनेजर (राजकुमार) ड्रामा डायरेक्टर (दुर्गेश कुमार) ड्रामा म्यूजिकल ग्रुप (विजय कुमार) ड्रामा निर्देशक (सुखलाल) इस ड्रामा के मुख्य 5 लोग हैं जबकि इस ड्राम मैं जो भी किरदार निभाया है उन सभी के नाम जैसे कि राम के रूप में (अनूप कुमार), लक्ष्मण के रूप में (रवि कुमार), सीता के रूप में (अंशु), पिता जनक के रूप में (विजय कुमार), हनुमान के रूप में (राजकुमार), विश्वामित्र के रूप में (धीरेंद्र कुमार), राक्षस तारकासुर के रूप में (दुर्गेश कुमार)आदि कलाकारों के साथ इस दशहरा मेला में रामलीला शोभा बढ़ाते हैं तथा साथ ही साथ दशहरा मेला में पूरी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सहयोगी जैसे कि ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान (शंकर लाल जी) इस मेले में इनका बढ़ा सहयोग होता है और साथ में अन्य सहयोगी भी मेला की सुविधाओं पर ध्यान देते हुए जैसे कि अरविंद कुमार, संत शरण, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, राज शरण, दिलीप कुमार आदि

अनुज कुमार
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर

जिला रायबरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *