मां मानशिला देवी रसूलाबाद में तीन दिवसीय मेले का हुआ समापन…
नगर पंचायत रसूलाबाद में नवरात्रि में मां मान शिला देवी जी की पूजा अर्चना पूरे नवरात्र भर चलती है तथा आखरी नवरात्र को माता का जगराता किया जाता है.
यहां का चलने वाला तीन दिवसीय मेले का मुख्य आकर्षण माता का जागरण, मां ज्वाला जी की ज्योति है जो विगत 28 वर्षों से ज्वाला देवी से लाई जाती है.
मां ज्वाला देवी की ज्योति का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से बैंड बाजे के साथ किया जाता है. 6 सितंबर से चलने वाले इस मेले का समापन आज दिनांक 8 सितंबर को बड़ी खुशहाली के साथ हुआ.
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रंजीत कुमार
उन्नाव