अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय अत्याचार पर सदाचार की विजय रावण पर राम की विजय के प्रतीक पावन पर्व पर आज ग्राम सभा मोहरना विकास खण्ड चित्तौरा जनपद बहराइच में नियम पूर्वक चल रहे दशहरे को रामण के पुतले को जला कर शान्ती पुर्वक मनाया गया विजय दशमी का त्यौहार.विजय दशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस त्यौहार में असत्य पर सत्य की जीत हुई थी ये रावण हर साल जलाया जाता है लोगो को दिखाया जाता है की हमेशा सत्य की राह पर चले असत्य की राह पर चलने से सर्व नाश हो जाता है ओर कभी घमंड नहीं करना चाहिए,ग्राम सभा मोहरना कमेटी मंच पर जनपद बहराइच के कोतवाली देहात के पुलिसकर्मी एंव बीच में ग्राम सभा मोहरना के प्रधान एंव कमेटी अध्यक्ष मौजूद रहे ,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सुनील कुमार कश्यप
जनपद-बहराइच