विजय दशमी के पावन अवसर पर दशहरा पर्व को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है साथ ही ये पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को आता है। दशहरा मनाने के दो कारण प्रचलित है एक तो राम ने रावण का वध किया था तो वही दूसरी मान्यता है कि मां दुर्गा ने 9 दिन की लड़ाई के बाद महिषासुर का वध किया था।विजय दशमी यानी दशहरा नवरात्रि खत्म होने के अगले दिन मनाया जाता है क्योंकि इस पर्व का सीधा संबंध मां दुर्गा से माना जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने रावण का इस दिन वध किया था। साथ ही यह भी कहा जाता है कि रावण का वध करने से पहले उन्होंने समुद्र तट पर 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना की थी फिर दसमे दिन उन्हे विजय प्राप्त हुई। एक मान्यता ये भी है कि मां दुर्गा ने नौ रात्रि और दस दिन के युद्ध के बाद राक्षस महिषासुर का वध किया था।
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
बिल्सी