फतेहपुर जिले के ब्लाक मलवां ग्राम पंचायत शिवराज पुर में दुर्गा मूर्तियों का हुआ भूमि विसर्जन जिले के मशहूर घाट शिवराज पुर में आज मूर्तियों का हुआ भूमि विसर्जन इस मौके पर थाना औंग की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही ग्राम प्रधान शिवराज पुर श्री सूरज पाल यादव जी ने पहले से ही गड्ढे खुदवा रखे थे आज उन्हीं में मूर्तियों का पूजन कर विसर्जन किया गया आज कुल 20 मूर्तियों का पूजन कर विसर्जन किया गया अभी कल भी विसर्जन किया जाएगा आज दिन मंगलवार होने के कारण कयी गांव से भक्तों ने विसर्जन नहीं किया आज विसर्जन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं बच्चे नवजवान ढोल ताशे बैंड बाजे के साथ आए थे डी जे नहीं बजा और एक भी मूर्ति को पानी की धार में नहीं बहाया गया पूरी श्रद्धा के साथ भक्तों ने नदी के किनारे पूजा अर्चना कर मां गंगा व शक्ति दायिनी मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया |
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
गायत्री देवी
जिला फतेहपुर