कस्बा नाधा में मंगलवार को आकर्षक ढंग से सजाए रथ पर 1 दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की झांकियां के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें काली अखाड़ा आकर्षण का केंद्र हाथरस की तरह इस वर्ष भी कस्बा के देवी मंदिर मंदिर पर मंदिर से होते हुए दशहरा पूर्व यात्रा निकली गई हर बार की तरह इस बार भी वही जोश और देखने को मिला शुभ यात्रा में सबसे आगे बढ़े वादेवाले मधुर देते हुए चल रहे थे देवी-देवताओं के पात्र नेत्र बच्चे भी आकर्षण का केंद्र बने रहे जैसे जैसे शुभ यात्रा आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगों की झांकियां व काली आंकड़ा अखाड़ा के दर्शन को लेकर बेचैनी बढ़ती गई बारात के साथ साथ भगवान गणेश शिव पार्वती भगवान ब्रह्मा माता दुर्गा और राधा कृष्ण सभी देवी-देवताओं की झांकियां चल रही थी शव यात्रा जिगर से गुजरी उधर देखने वालों की भीड़ बढ़ती गई जगह-जगह स्वागत के स्वागत के लिए द्वारा बनाए गए कस्बा से निकली जा रही दशहरा पूर्व यात्रा में देवी-देवताओं को स्वयं रूपों की गई थी मौके पर महेश प्रधान राजवीर मिश्रा महेश गुप्ता
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
दुर्वेन्द्र सिहँ
जिला- बदायूं