आदर्श नव दुर्गा पूजा समिति ने मनाई धूमधाम से दुर्गा अस्टमी -बहराइच

आदर्श नव दुर्गा पूजा समिति हुजूरपुर हनुमान मंदिर प्रांगण अध्यक्ष श्री बृजेंद्र सिंह सिपाही उपाध्यक्ष राजीव सिंह महामंत्री धनंजय सिंह पंडित सतीश सिंह संरक्षक हनुमान मंदिर पुजारी हरिनारायण पाठक मुख्य जजमान महेंद्र कुमार पाठक एवं समस्त क्षेत्रवासियों के यहां भंडारे के प्रसाद में पूड़ी सब्जी और खीर की व्यवस्था रहती है जितने भी श्रद्धालु आते हैं उनको यहां के कार्यकर्ता बहुत भव्य स्वागत करके प्रसाद ग्रहण यहां पर आदर्श नव दुर्गा पूजा का आयोजन 1991 से अध्यापक श्री राम निवास तिवारी के द्वारा शुभारंभ हुआ इस मंदिर के कार्यकारिणी के सदस्य आदरणीय अजय सिंह अज्जू जी इनके भी द्वारा विशेष व्यवस्था की जाती है करवाते हैं शिवाजी दुबे भीम और शिवा जी दुबे भी यहां के सक्रिय सदस्य भी हैं जन सहयोग से यह दुर्गा पूजा हर वर्ष मनाया जा रहा है वाह विजयदशमी के दिन वैष्णो भव्य भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है ,

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अब्दुल्ला
बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *