पूर्व विधायक उर्मिलेश यादव मृतक बृजपाल शाक्य के घर पहुंच कर परिजनों को दी सांत्वना
विद्युत विभाग की आरसी पर तहसील के अमीन आशाराम द्वारा जरीफनगर निवासी ब्रजपाल को सहसवान तहसील के बंदीगृह में 23 सितंबर को बंद किया गया था। जहां बृजपाल की तीन अक्टूबर को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उपचार को ले जाते समय मौत हो गई। बृजपाल की मौत के लिए उनके परिवार ने तहसील प्रशासन को दोषी ठहराया है। सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जाारी है।
बुधवार को दुर्गपुर जरीफनगर मे पूर्व विधायक उर्मिलेश यादव मृतक बृजपाल शाक्य के परिजनों से मिली और कहा कि वह ब्रजपाल शाक्य के परिवार के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। ब्रजपाल की मौत के लिए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाही कराने के लिए हम आप के साथ है।
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
धर्मेन्द्र
जिला- बदायूं