इस बार जलाया गया 70 फिट का रावण-लखीमपुर-खीरी

इस बार जलाया गया 70 फिट का रावण
लखीमपुर-खीरी शहर की रामलीला अपने आप में जहां ऐतिहासिक है वहीं तमाम सांस्कृतिक विरासत को अपने मे
समेटे हुए है शहर की रामलीला
कई मामलों में ऐतिहासिक है जिले भर में शहर की रामलीला का पुतला ही लगभग इतना ऊंचा बनता है हमेशा की तरह इस बार भी पुतला लगभग 70 फिट ऊंचा बनाया गया है मेला कमेटी के सर्वराहकार विपुल सेठ ने बताया कि इस बार पुतला दहन और रावण वघ की लीला का मंचन मंगलवार को होगा कई दिन से कलाकार रावण का पुतला बनाने का कार्य कर रहे थे सर्वराहकार विपुल सेठ ने बताया शहर का रावण का पुतला काफ़ी लंबा बनाने की परंपरा चली आ रही है इसलिए उसकी लम्बाई के हिसाब से मजबूती जैसी बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है उन्होंने बताया मंगलवार को पुतला मेला मैदान में खड़ा कर दिया मेला में खडे़ रावण के पुतले को देखने को शहर के तमाम लोग मेला मैदान पहुंचे

ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
अमन राज
लखीमपुर-खीरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *