ब्रेकिंग न्यूज़…..
कानपुर देहात के कस्बा मूसानगर में कल दिनांक ८/१०/२०१९ को महान अशोक सम्राट विजयदशमी के उपलक्ष में निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा जिस पर हजारों की तादात में भीड़ एकत्रित हुई और गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते लोगों ने शोभायात्रा मैं पैदल चलकर बालाजी मंदिर धाम से लेकर कस्बे के मुगल रोड होते हुए बाजार से वापसी बालाजी धाम पहुंचे जहां पर हिंसा व अहिंसा पग मार्ग पर चलने वाले अच्छाइयों को नजरअंदाज करते हुए बुराइयों को अपनाना गरीब मजलूम उस पर अत्याचार करना यह जिसके चलते अहंकारी रावण बुराइयों को जलाकर अच्छाइयों के मार्ग पर चलने की सीख मिली इसका मतलब है बुरे काम का बुरा नतीजा और गलत करने वाले हमेशा इसी तरह से जलाए जाएंगे इस शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा संस्कृत नृत्य भी पेश किए गए जिनको देखकर आम जनमानस में खुशी की लहर जगी तरह-तरह के नृत्य प्रदर्शन किए गए 50000 की तरह-तरह की आतिशबाजी वह गोले छुड़ाए गए जिनको देखकर लोग मग्न हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री श्री विद्यासागर त्रिपाठी व्यापार मंडल से राजेंद्र अग्रवाल नीरज पांडे सुनील गुप्ता उर्फ कल्लू गुप्ता कल्लू चौरसिया प्रधान पति गुल्ला चौरसिया अखिलेश सोनकर इन सभी की अध्यक्षता में निकाली गई शोभायात्रा वह भगवा कलर के वस्त्र धारण किए वह भगवा झंडा लहराते हुए रावण कमेटी के सदस्य की अध्यक्षता में अध्यक्ष हिमांशु उर्फ हेमू त्रिपाठी गौसगंज प्रधान पुत्र अंकुर चौरसिया उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष ईश्वर नाथ मिश्रा महामंत्री हर्षित गुप्ता संगठन मंत्री मधुराज सिंह आर्य कुशवाहा नवयुवक कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष..
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
प्रवीण कुमार
कानपूर देहात