कलेक्टेड परिषद में राजस्व विभाग जनपद कन्नौज के सभी लेखपालों और नायब तहसीलदार व ,एसडीएम साहब , कानूनगो तहसील के सभी राजस्व विभाग के कर्मचारी ने धरना प्रदर्शन किया कि चकबंदी विभाग को राजस्व विभाग में कार्य को विलय करने के कारण लेखपालों ने 1 दिन का कार्य बहिष्कार किया जिसमें कन्नौज के लेखपाल अजीत गुप्ता अनिल अवस्थी विमल कुमार रामजीवन बृजमोहन और सभी लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया कि राजस्व विभाग को चकबंदी विभाग में विलय ना किया जाए |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
नारायण दास ,रत्नेश कुमार ,दीपू कुमार
कन्नौज