सांसद संगम लाल गुप्ता ने पंजाबी मार्केट में व्यापारियों के साथ बैठक कर भाजपा अद एस प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट
आज भरत मिलाप के ऐतिहासिक दिन पंजाबी मार्किट में अश्वनी सोनी के दुकान पर व्यापारियों के साथ बैठक कर सांसद संगम लाल गुप्ता ने सभी व्यापारीबन्धुओ से भाजपा अद एस प्रत्याशी राजकुमार पाल को भारी मतों से विजय दिलाने हेतु अपील किया
इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित व्यापरीबन्धुओ ने एकमत होकर ध्वनिमत से समर्थन देने का अपील किया।
इसके कुछ क्षण पहले ही सांसद ने व्यापारियों के लिए बाबागंज में संसदीय कार्यालय का उदघाटन कर व्यापारी रतन जैन को व्यापारियों के समस्याओं का निस्तारण हेतु अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
विक्रम मिश्रा
प्रतापगढ़