मियागंज गैस एजेंसी में 1 हफ्ते से नहीं मिल पा रही गैस…
ब्लाक मियागंज के अंतर्गत बनोनी बाजार में स्थित मां इंडियन गैस सेवा एजेंसी में 1 हफ्ते से गैस नहीं मिल पा रही. 1 हफ्ते से सुबह 7:00 बजे से ही लोग लाइन में लगकर इंतजार करते हैं और उन्हें निराश होकर वापस लौट जाना पड़ रहा है यहां के लोगों का कहना है कि गैस रसीद प्रतिदिन काटी जा रही हैं लोग दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं भीड़ दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, पर उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं प्रतिदिन गोदाम के बाहर लंबी-लंबी लाइने लगती हैं और उन्हें अगले दिन गैस मिलेगी ऐसा कह कर वापस लौटा दिया जाता है. क्षेत्र में कोई दूसरी गैस एजेंसी ना होने के कारण इंडियन गैस एजेंसी वाले मनमाना काम कर रहे है.
प्रेस रिपोर्टर
रंजीत कुमार
मियागंज उन्नाव..