Share Market: सेंसेक्स में आया 450 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 113 अंक ऊपर, इन शेयरों में आई तेजी

शेयर बाजार आज शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला है। साथ ही शुरुआती कारोबार में भी बाजार में बढ़त देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 114.08 अंकों की बढ़त के साथ 37,994.48 पर खुला है। मार्केट खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर खबर लिखे जाने तक अधिकतम 38,234.34 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 23.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,257.70 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,334.35 अंकों तक गया।

शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 449.87 अंकों की बढ़त के साथ 38,330.27 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 121.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,356.25 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 41 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 9 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की पचास कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा उछाल Vedanta Limited, TATA STEEL, HINDALCO, JSW Steel और COAL INDIA कंपनियों के शेयरों में दिखा है।

इन शेयरों में देखी गई गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा गिरावट CIPLA, TCS, Zee Entertainment Enterprises, Bharti Airtel और Tech Mahindra कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले भारी बढ़त के साथ खुला है। भारतीय रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत होकर खुला है। इससे भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.83 पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.81 तक गया। उधर शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.52 फीसद की तेजी के साथ 52.83 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.47 फीसद की बढ़त के साथ 59.39 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *