बहराइच: यूपी के बहराइच में बुधवार की देर रात करंट लगने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करंट की चपेट में आकर भांजी घायल हो गई। गर्भवती महिला व पति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात अंतर्गत मोहल्ला नौवागढ़ी निवासी रिंकी गर्भवती थी। बुधवार रात तीन बजे के आसपास रिंकी कूलर बंद करने के लिए उठी। वह चैनल गेट पकड़कर कूलर की ओर बढ़ी। कूलर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आकर गर्भवती महिला की मौत हो गई। काफी देर तक वापस न लौटने पर पति जुगुल किशोर मौके पर पहुंचा। वह पत्नी को उठाने लगा, जिससे पति भी करंट की चपेट में आ गया।
काफी देर तक मामा व मामी को बिस्तर पर न देख 16 वर्षीय भांजी मौके पर गई तो दोनों अचेत हालत में पड़े मिले। उसने मामा-मामी को जैसे ही पकड़ने की कोशिश की, उसे भी करंट का झटका लगा, जिससे वह दूर जाकर गिरी। उसने परिवारीजनों को मामले की जानकारी दी। परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक एके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि गर्भवती महिला व पति की मौत करंट लगने से हुई है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार में दंपती की मौत से कोहराम मचा हुआ है
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
एजाज़ अहमद
जिला बहराइच