बदायूँ। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार परेड की सलामी ली गई, परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया । सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में उपस्थित अधि0ध्कर्म0गण का टर्नआउट देखा गया,पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु निर्देशित किया,प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया
परेड के दौरान पुलिस लाइन मे रिक्रूट आरक्षियों की परेड में सुधार,वर्दी पहनने का सही तरीका,राइफल की सीलिंग को कसकर बांधें,जिससे परेड करते समय राइफल अनियंत्रित न हो,असलहों के साथ ड्रिल करना,परेड ग्राउंड पर ड्रिल को अच्छे से करना व ड्रिल मार्च अच्छा होना बहुत आवश्यक है । तथा रिक्रूट आरक्षियों बिना अनुमति पुलिस लाइन परिसर से कहीं बाहर नही जाने दिया जायेगा । परेड के दौरान यूपी-100 की गाड़ियों को भी चैक किया, गाड़ियों पर तैनात सभी कमाण्डर,सबकमाण्डर तथा चालक को चैक किया सब उपस्थित पाये गये, एवं निर्देशित किया गया
घटना स्थल पर जाते समय गाड़ी सावधानी पूर्वक चलाएं सीट बेल्ट का पूर्ण रूप से प्रयोग करें,कोई भी इवेन्ट मिलने पर तत्काल उस जगह पहुँचें। तथा यूपी-100 बाइक के चालक और पीछे बैठे पुलिसकर्मी को भी हेल्मेट लगाने हेतु निर्देशित किया जनता के साथ-साथ स्वयं अपना भी ख्याल आवश्य रखें । तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्ड, एमटी कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर व परिसर के आस-पास साफ-सफाई को लेकर संबंधित को दिशा-निर्देश दिये गये ।
ऑनलाइन रिपोर्टर
धर्मेंद्र
(बदायूं)