भारतीय किसान यूनियन (अरा.)ने विकास खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन-शाहजहांपुर

बंडा /शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन (अरा.)ने विकास खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन कई बार ज्ञापन देने के बावजूद किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गयाl बंडा मेन चौराहे पर व ब्लॉक परिसर में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए lबंडा सड़क के डिवाइडर के आसपास रेत गंदा पानी कूड़ा करकट जमा हो जाता है उसको तत्काल सफाई कराई lजाए सफाई कर्मचारी इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा हैl ग्राम भगवंतापुर व उदयपुर ओडीएफ कर दिया गया है लेकिन अधिकतर लोगों के शौचालय नहीं बने हैंl प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मैं किए गए आवेदन मैं अधिकतर आईएफएससी कोड मैं गलतियां हुई है उनमें सुधार किया जाए जिससे किसानों को लाभ मिल सकेl गांव नाटिउरा ग्राम समाज की अधिकतर जमीन खाली पड़ी है उस पर क्रीड़ा स्थल बनवाया जाए lबजाज हिंदुस्तान चीनी मिल मकसूदापुर द्वारा किसानों का भुगतान कराया जाएl ग्राम मुड़िया छावन मैं पुरुषोत्तम के घर से हरि नरेश के घर तक इंटरलॉकिंग कराई गई वाह मानक केअनुसार नहीं है इसकी जांच कराई जाएl सरकार द्वारा धान के पराली को जलाने के लिए रोक लगाई गई थी उसे तत्काल समाप्त कराया जाएl इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो यूनियन धरना व अनशन करने को मजबूर होगी lउपाध्यक्ष मनजीत सिंह ,जिला महासचिव कुलदीप सिंह, तहसील अध्यक्ष अनिल यादव, बंडा ब्लॉक अध्यक्ष सोबरन सिंह चौहान ,ब्लॉक प्रभारी रामसागर ,जिला संयुक्त मंत्री राजीव गंगवार आदि लोग मौजूद रहे l

ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्ट

अनिल सिंह चौहान

जिला शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *