14 अक्टूबर से 3 दिनों के लिए प्रियंका वाड्रा आ रही है रायबरेली उनके साथ सोनियां गांधी रायबरेली संसद कि भी आने कि सम्भावना है सोनिया गांधी स्वास्थ कारणो से पिछले कई बार दौरे रद्द किये जा चुके है।प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश कि जिम्मेदारी के बाद कांग्रेस संगठन मे नई कमेटी का गठन किया गया है। कांग्रेस कि रीत व नीति को समझने के लिए ,तथा कार्य के तरीको से अवगत कराने के लिए ,चयनित कमेटी के सदस्यो का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रायबरेली के फुएमऊ गेस्ट हाऊस मे दिया जाएगा ।यह प्रशिक्षण शिविर 14,15 और 16 अक्टूबर को रायबरेली में रखा गया है इसमें नेताओं की विचारधारा से लेकर संगठन से जुड़े तमाम मुद्दों की जानकारी दी जाएगी.
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
हरिनाम
रायबरेली