मकसूदापुर/शाहजहांपुर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल मकसूदापुर पर किसानों का गन्ने का भुगतान 128 करोड़ 29 लाख रुपए बकाया होने के कारण किसान बहुत परेशान हैlप्रशासन किसानों की आरसी काट रहा है बैंक वाले प्रताड़ित कर रहे हैं जबकि कोर्ट ने आदेश किया था कि किसानों का भुगतान ब्याज सहित किया जाएगा उसका पालन न करते हुए मिल प्रबंधक मनमानी कर रहे हैंlजिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा जब तक चीनी मिल भुगतान नहीं कर देती अनशन व भूख हड़ताल करेंगे तहसील अध्यक्ष पवन कश्यप,ब्लॉक संयोजक अंग्रेज सिंह,ओम प्रकाश,अजीत सिंह,श्रीपाल कश्यप, शिवम मिश्रा,गुरदेव सिंह आदि किसान मौजूद रहे!
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह चौहान
जिला-शाहजहांपुर