क्षेत्र के गावं अमियापुर में चल रही राम लीला शुक्रवार को मर्यादा पुरषतम् राम कें राजतिलक की लीला का मंचन किया गया जिसमें कलाकारों नें सारे किरदारों अच्छे ढंग से दिखाया गया कि किस तरह भगवान राम नें रावण का वध कर किया, चौहद बर्षो का वनवास काटकर भगवान राम सीता लक्षण और अपनें सभी साथियो को लेंकर अयोध्या पहुँचते हैं वनवास कें लोटने की खबर सुनते ही गदगद हो गए अयोध्या कि राजगद्दी पर भगवान राम सीता सहत विराजमान होते है इस मोके अपने घरों में अयोध्या वासियों नें घीघी कें दिये जलाये,
आँनलाइन ब्लॉक रिपोर्ट
सुरजीत कुमार
जिला- बदायूं