वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित व वारंटी गिरफ्तार अभियान के तहत जिले कि पुलिस सक्रिय भूमिका निभा रही है जिसमें आज सहसवान कोतवाली पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है थाना क्षेत्र गाँव रसूलपुर ठप्प मलसईं निवासी पप्पू पुत्र प्रमसिहँ वार्ड संख्या757/12 धारा 452/323/504/506मे फरार होने के चलते न्यायालय ने वारंट जारी किए थे जिसे सहसवान कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा है ,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
दुर्वेन्द्र सिहँ
बदायूं