बंडा /शाहजहांपुर- एडीएम एफआर ने किसानों से की अभद्रता बंडा मंडी में कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों का धान तौलने मैं टालमटोल की जा रही हैlभारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष सोबरन सिंह अपने धान बेचने मंडी गए थे एडीएम एफआर क्रय केंद्रों की चेकिंग करने आए हुए थे मनजीत सिंह ने कहा मंडी में सिर्फ दो क्रय केंद्र लगे हुए हैं किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाए न्याय पंचायतों लगे हुए हैं कभी भी किसानों का धान नही तोला जाता मिल मालिकों का किसानों से उधार में लिया हुआ धान क्रय केंद्रों पर सब कागजों में चढ़ा दिया जाता है तभी एडीएम एफआर ने कहा तुम्हारी और किसानों की समस्या सुनने नहीं आए सिर्फ क्रय केंद्र चेक करने आए हैं आग बबूला हो गए किसानों को गंदी गंदी गालियां दी जाति सूचक शब्द कहे ब्लॉक अध्यक्ष सोबरन सिंह,कहा अगर क्रय केंद्र नहीं बढ़ाए गए और किसानों से माफी नहीं मांगी गई तो भारतीय किसान यूनियन (अरा.)जिला मुख्यालय पर 24/10 /19को आंदोलन करेगी!
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह चौहान
जिला-शाहजहांपुर