लापरवाही बरतने पर मजदूर की जोखिम मैं पड़ी जान =देहगवा ,,
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं समय समय पर लोगों को अपनी जान भी गवानी पढ़ जाति है वही कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपनी जान जोखिम मैं डाल देते हैं ऐसा ही मामला एक जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दादरा से सामने आया है जहां एक मजदूर ने मजदूरी के दौरान लापरवाही के चलते अपनी जान जोखिम में डाल दी जहां शनिवार को घनश्याम के मकान पर प्लास्टर हो रहा था जिसमें गांव का ही नेकसे पुत्र चिरंजी भी मजदूरी करने आया था जानकारी के मुताबिक कार्य करने के दौरान मकान के पास से गुजर रही एचटी लाइन कार्य की फंटी से हाइ टेशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया जिसे आनन फानन में उपचार के लिए दहगवा के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला (बदायूं)