जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन की योजना में कदम बढ।ते है वही हरदोई नगर पालिका में शाहिद उद्यान द्वार जो कि कंपनी गार्डन नाम से चर्चित है उसमे बने शौचालय की स्थति से यहां के लोगो को शौच जाने में दिक्कत हो रही है। और लोगो से पूछने पर मालूम हुआ कि यह स्थति कई सालों से बनी हुईं है कई बार कहने से भी यहां के चेयरमैन के द्वारा कोई भी साफ सफॉइ या और भी कार्य जो होना था वो नही हो पा रहा है ।।इसी के साथ वही जिलाधिकारी के द्वारा सौंदरियकरण के लिए पेडल बोट चलाने का आदेश किया गया था उसको चलाने के लिए तालाब में पानी की कोई भी व्यवस्था नही हो पाई है ।। पानी दिनबदिन कम होने के कारण सौंदरियकरण का कार्य अपूर्ण दिखता जा रहा है,और वही साथ ही जिलाधिकारी के आदेश का उल्लघन भी ।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनुज कुमार सिंह (बाबुल)
जिला – हरदोई