बदायूं अम्बियापुर ब्लाॅक के ग्राम मूसापुर से गुजरती सोत नदी सूखी हुई। सोत नदी कभी अपनी निर्मल धारा के रूप में पहचान रखने वाली सोत नदी वर्तमान में अपना मूल रूप खो चुकी है। मूसापुर गांव के लोगों ने बताया कि अब से बीस वर्ष पहले सोत नदी बरसात के दिनों में कभी-कभी विकराल रूप भी धारण कर लेती थी और यहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती थी। धीरे-धीरे सोत नदी के प्रमुख स्त्रोत ही बंद होते गए, जिससे उसमें पानी की धारा भी बंद होती गई। लोगों का यह भी कहना है कि इस नदी की धारा पार करने के लिए लोगों को नावों का सहारा लेना पड़ता था। बरसात होने पर जब सोत नदी में पानी का बहाव बढ़ता था तो उसे देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों की भीड़ लग जाती थी। अब नदी सूखी पड़ी हुई है, जिसके अधिकतर भाग पर लोग कब्जे करके खेती कर रहे हैं।
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
बदायूं