राजधानी के कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। कई वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों से 10 आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बेलहियाखेड़ा निवासी सुभाष और उसके साले नीरज का गांव के ही कमलेश टेढ़े, ओम प्रकाश सहित अन्य लोगों से गुरुवार को खुजौली में रास्ते से निकलने को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार सुबह सुभाष के ससुराल पक्ष के लोग बेलहियाखेड़ा गांव पहुंचे थे, तभी दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने सुभाष की कार में तोडफ़ोड़ कर दी। मारपीट में एक पक्ष से बलराज, रामरजी और दूसरे पक्ष से फूलमती, रामचंद्र सहित कुछ अन्य लोग घायल हुए। वहीं सुभाष की सास फूलमती की ओर से कमलेश टेढ़े, प्रदीप, सतीश, संतोष, हरिभजन सहित अन्य पर जबकि दूसरे पक्ष से बलराज ने सुभाष व उनके पिता हनोमान सहित 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों का उपचार कराया गया है। दोनों पक्षों की तरफ से एफआइआर दर्ज करके 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शेष की तलाश की जा रही है।