क्रेन की टक्कर से किसान की हुई दर्दनाक मौत….

ब्लाक मियागंज थाना आसीवन के अंतर्गत ग्राम महेंद्र निवासी विजय शंकर मौर्य पुत्र ईश्वरी लाल मौर्य रसूलाबाद में खेतों में गोभी लगाने गया था शाम को वापस लौटते समय चकलवंशी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही क्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे विजय शंकर उछल कर दूर रोड पर जा गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ड्राइवर मौके पर ही क्रेन छोड़कर फरार हो गया जिसकी सूचना तुरंत आसीवन थाने में दी गई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर के पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भेज दिया. मृतक विजय शंकर के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है विजय तीन भाइयों में से सबसे छोटा था जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी वह अपनी मां के साथ रहता था. मामला बीती रात शनिवार 12 सितंबर लगभग 7:00 बजे का है.

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर

रंजीत कुमार

उन्नाव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *