मकसूदापुर /शाहजहांपुर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के धरने में उप जिलाधिकारी पहुंचे| बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल मकसूदापुर में किसान गन्ने का भुगतान को लेकर दूसरे दिन प्रदर्शन कर रहे थे,तभी पुवाया यस डी एम सौरभ भट्ट व मिल प्रबंधक पहुंचे किसानों से वार्ता करने पर दीपावली से पहले 8 करोड़ रुपए भुगतान कराने को कहा और लिखित आश्वासन दियाl जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह,तहसील अध्यक्ष पवन कश्यप,गुरबचन सिंह,अवनीश,मोहम्मद अली,अंग्रेज सिंह,कृष्ण वर्मा,गुरदेव सिंह आदि किसानों ने आपसी सहमति से धरने को समाप्त कर दिया!
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह चौहान
जिला शाहजहांपुर