कन्नौज में आतिशबाज के घर विस्फोट से एक की मौत, धमाके से दहला दो किमी का इलाका

ठठिया के दौलतपुर गांव में आतिशबाज के घर रखे बारूद और आतिशबाजी में विस्फोट से मकान तहस-नहस हो गया। पुलिस व ग्र्रामीणों ने मलबे से एक क्षत-विक्षत शव व चार-पांच घायलों को निकाला। घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा गया है। मरने वाले की पहचान जलालुद्दीन की बेटी खुशबू के रूप में हुई। देर रात तक राहत कार्य चलता रहा।

रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे बिस्मिल्लाह आतिशबाज के घर हुआ विस्फोट इतना तेज था कि मकान की छत उड़ गई और काफी दूर तक मलबा फैल गया। धमाके से मकान का मुख्य दरवाजा 500 मीटर दूर जा गिरा। आवाज सुनकर आसपास गांवों में लोग दहल उठे। दो किमी दूर तक तेज धमाका सुन लोग आतंकी हमले की आशंका जता रहे थे। काफी देर तक मकान से धूल-धुएं का गुबार उठता रहा।

भीड़ में कोई भी मलबे के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस बीच पुलिस आने पर लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया तो उसमें एक क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके सिर और पैर गायब हैं। वहां से निकाले गए चार घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। हादसे के एक घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि जेसीबी से मलबा हटवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *