गायक और संगीतकार अदनान सामी (Adnan Sami) ने पाकिस्तानी ट्रोलर को कश्मीर (Kashmir) विषय पर अपने मन की बात कहते हुए जमकर लताड़ लगाईं हैl अदनान सामी ने कश्मीर को भारत का अविभाज्य अंग बताया है और साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को ऐसी चीजों में नाक घुसेड़ने से मना किया है जो उनकी नहीं हैंl
अदनान सामी पाकिस्तानी रह चुके है लेकिन अब उन्होंने भारत की नागरिकता ले ली है और वह कई मौकों पर भारत का पक्ष खुलकर सोशल मीडिया पर रखते है और पाकिस्तानियों की ओर से आलोचनाओं का शिकार होते हैl
अदनान सामी को एक ट्रोलर ने यह कहकर कश्मीर विषय पर घेरने का प्रयत्न किया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर वह अपनी प्रतिक्रिया देंl
इसपर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह मानते है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जिन लोगों का इससे कोई वास्ता नहीं हैl उन्हें ऐसे विषयों में नाक घुसाने की आवश्यकता नहीं हैंl
अदनान सामी ने इसके बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए और ट्रोलर्स को जमकर आड़े हाथों लियाl एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मेरे पिता भारत में ही जन्में और भारत में ही उन्होंने आखिरी सांस लीl
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘उन्हें पाकिस्तान से भगाया नहीं गया है वह खुद छोड़कर चले आए हैंl’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘दुनिया को पता है मैंने कितना खाया हैंl मैं मानता हूं कि तुम हर समय बीफ खाते हो लेकिन इससे शिवाय कर्ज और लोड शेडिंग के तुमने क्या हासिल कर लियाl’