श्री भैरव जी मंदिर में प्रति वर्ष होने वाले श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ का आयोजन होता आ रहा है| इस वर्ष भी आयोजन पूर्ण कर कन्या भंडारा का आयोजन हुआ ,आयोजन ग्राम पंचायत शिवराज पुर के सामूहिक तत्वावधान में होता है लोग बढ चढ कर हिस्सा लेते हैं कन्याओं को खीर पूरी खिलाते हुए लोगों में खुशी और उत्साह देखने लायक रहता है| कार्यक्रम में प्रधान जी सूरज पाल यादव राजकुमार द्विवेदी विनोद द्विवेदी शिवशंकर नारायन निषाद रजोल रामबिलास राकेश सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ,कार्यक्रम कल बारह बजे से शुरू हुआ आज शाम सात बजे तक चलता रहा पंचामृत के वितरण में लोगों ने बड़ी रूचि दिखाई|
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
गायत्री सिंह निषाद
फतेहपुर