ग्राम सभा कुरसेली में आये हुए बिधायक नितिन अग्रवाल और सांसद जय प्रकाश रावत और ब्लाक प्रमुख और हरियावा ब्लाक के सभी प्रधान आये हुए थे और बी डी सी भी आए हुए थे, उस गाँव में स्वच्छता अभियान की बात कही गई है और हमारे सभी भाई बहनों से निवेदन है कि सडक पर और गलियों में कचरा ना फेकें और सफाई पर ध्यान दें, जहाँ सफाई नहीं होतीहै वहाँ बीमारी फैलती रहती हैं विधायक और सांसद और ब्लाक प्रमुख सभी ने मिलकर झाडू लगा कर स्वछता का सन्देश दिया |
ऑनलाइन ब्लॉक कुमार
ब्रजेश कुमार
जिला – हरदोई