सहसवान तहसील भर में सीओ रामकरण सरोज द्वारा लगातार बैठके कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है लेकिन कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर ही विवाद करने लगते हैं और मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे डालते हैं दो पक्षों के विरोध थाना जरीफनगर पुलिस ने शांति भंग करने पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है जिसमें सोवनपुर निवासी राहुल पुत्र किशनलाल रामकुमार पुत्र मेघ सिंह नरेश पाल पुत्र प्रेमपाल धन सिंह पुत्र भोजराज को शांति भंग करने के जुर्म में धारा 151/ 116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा |
ऑनलाइन रिपोर्टर
सुरजीत कुमार
जिला बदायूं