बसपा की तूफानी बैठक बिट्टनभाई की सदारत में हुई
हाजी बिट्टन अली पूर्व विधायक के अली कोल्ड स्टोर पर संपन्न हुई
2022 में चुनाव होना है.मीटिंग में बताया गया कि सहसवान विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी अरशद अली बहुत ही कम वोटों से हार गये थे
इस्लामनगर (बदायूँ) आज बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक हाजी बिट्टन अली पूर्व विधायक के अली कोल्ड स्टोर पर संपन्न हुई जिसमें बहुजन समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और आने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव पर चर्चा हुई. बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग में मंडल कोऑर्डिनेटर हेमेंद्र सिंह गौतम ,जिला महासचिव नीरज पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली और विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सतबीर सिंह,जंग सिंह सागर और इसलामनगर के बहुत सारे लोगों ने मीटिंग में अपनी राय रखी और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया क्योंकि विधानसभा 2022 में चुनाव होना है.मीटिंग में बताया गया कि सहसवान विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी अरशद अली बहुत ही कम वोटों से हार गये थे उसपर गौर करते हुए उस समय की कमियों को दूर करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में सहसवान विधानसभा से हर कीमत पर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कसी। बैठक में सभी ने एक राय होकर सहसवान विधानसभा से बहु जन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीता कर लखनऊ विधानसभा में पहुंचाना का संकल्प लिया।
ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला (बदायूं)