शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन सुखद-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में 2 दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय युवक समारोह प्रतियोगिता में दीप प्रज्जवलन कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर शान्ति के प्रतीक कबूतर को उड़ाकर व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को मार्च पास्ट की सलामी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत ही सुखद है, व्यक्ति के जीवन में पढ़ाई के साथ ही खेल-कूद का भी अपना महत्व है। उन्होने वहां पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी में से एक की जीत होती है तो एक की पराजय होती है लेकिन पराजित होने वाले प्रतिभागियों को कभी हताश और निराश नही होना चाहिये और उन्हें संकल्प लेना चाहिये कि आने वाली प्रतियोगिताओं में हम पूूर्ण तैयारी करके प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें और जीतेगें क्योकि संकल्प करने वाले व्यक्ति की कभी हार नही होती। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में हारे हुये प्रतिभागी को पुनः सफलता के लिये प्रयास करने की प्रेरणा भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से ही मिलती है। प्रतियोगिता में हारे या जीते प्रयास में कोई कमी नही होनी चाहिये और आत्म चिन्तन कर प्रतियोगिता में हारे हुये व्यक्ति को पुनः विजय के लिये प्रयास करना चाहिये। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मतिष्क का वास होता है इसलिये ही खेल-कूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं आये हुये आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में राजकुमार सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, गरिमा श्रीवास्तव राजकीय बालिका इण्टर कालेज सहित विन्ध्याचल सिंह, मो0 अनीस, सन्तोष मिश्रा एवं स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम शिरोमणि सिंह द्वारा किया गया।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
विक्रम मिश्रा
प्रतापगढ़