काफी देर तक चला भगवान राम और रावण का युद्ध
दिनांक,,14/10/2019,, बिल्सी नगर गौशाला रामलीला कमेटी के तत्वाधान मैं चल रही रामलीला के मंच पर आज सोमवार को लंकापति रावण और भगवान राम के मध्य काफी देर तक युद्ध चला तब कहीं जाकर रावण के भाई विभीषण ने भगवान राम को रावण की नाभि मैं अमृत के बारे में बताया जब तक रावण की नाभि मैं अमृत रहेगा तब तक उसे कोई नहीं मार सकता है उसके बात भगवान राम ने उसकी नाभि पर बाड़ा की बौछार कर दी जिससे उसकी नाभि का अमृत सूख गया और लंकापति रावण का अंत हो गया मेले ग्राउंड पर लगे रावण के विशाल पुतले को अग्नि बाण मारकर राम ने फूंका यहां रावण की अस्थि लूटने की होड़ लगी रही इस मौके पर पालिकाध्यक्ष एवं मेले कमेटी के संरक्षण अनुज बांसुरी, सीओ संजय कुमार रेडी, एसएसआई अमरपाल सिंह आदि कमेटी के अधिका पदाधिकारी मौजूद रहे,
ऑनलाइन न्यूज रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला- बदायूं