गांव घंसोली की एक बृध्द महिला की मौत हो गई गांव घंसोली में रहने वाले शिवचरन की पत्नी कृष्णा देवी उम्र ७० साल छत पर पड़े कपड़े उतार ने के लिए जा रही थी, कि अचानक उनका पैर जीने से फिसला और बह नीचे गिर गई जिससे की बह गम्भीर रूप से घायल हो गईं परिवार में रहने वाले लोगों ने अपने निजी बाहन से गांव के समीप कस्बे उघैती अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिससे उनके परिवार के सभी सदस्यो गमगीन माहौल है |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
विकास कश्यप
जिला- बदायूं