धू-धू कर जला बुराई के प्रतीक रावण का पुतला अम्बियापुर बिल्सी में पुतला दहन देखने जुटी भीड़, आतिशबाजी-बदायूं |सोमवार को बिल्सी में बुराई के प्रतीक दशानन का पुतला दहन किया गया। इस दौरान रामलीला का मंचन भी जारी रहा। इस स्थान पर लगे मेला में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने लोग अपने परिवार के साथ मेले में पहुंचे। श्रीराम द्वारा रावण के पुतले पर छोड़े गए तीर से निकली आग से बुराई का प्रतीक रावण का पुतला धू-धूकर आतिशबाजी के बीच जल उठा। इससे पहले राम और रावण के बीच युद्ध की लीला का मंचन किया गया। मंचन के दौरान कई बाण लगने के बाद भी जब रावण नहीं मरता है तो विभीषण की मदद से राम रावण के नाभि में तीर मारते हैं और राम के हाथों रावण का अंत हो जाता है।
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
बदायूं