ग्राम सभा साईं के प्रधान शैलेंद्र सिंह उर्फ शीलू सिंह व सूरज पाल यादव प्रधान शिवराजपुर ने विकास भवन फतेहपुर जाकर नीर निर्मल परियोजना के तहत ग्राम पंचायत साई के लिए पानी की टंकी बनवाने हेतु उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर मांग की प्रधान साई ने बताया गांव के हैंड पंपों का पानी दूषित है लोगों में कयी तरह की बीमारियां बढ़ रही है समय से उपाय नहीं किए गए तो स्थिति भयावह रूप ले लेगी अधिकारियों ने पूरी तरह आस्वस्त किया कि पहले चरण में ही साई को पानी की टंकी दें दी जाएगी अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला महासचिव प्रधान शिवराज पुर ने पुरजोर सिफारिश की लोगो ने जब सुना टोटी से शुद्ध पेयजल हेतु पानी सबको मिलेगा खुशी की लहर फैल गई महिलाओं बच्चों बुजुर्गों ने दोनों प्रधानों को धन्यवाद दिया ज्ञात रहे प्रथम चरण में शिवराज पुर भाऊपुर रावतपुर में टंकी बन चुकी है साई छूट गया था इस बार वहां भी टंकी के आश्वासन पर लोग खूब खुश नजर आ रहे हैं,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
गायत्री सिंह निषाद
फतेहपुर