मूर्ति विर्सजन से घर वापस जा रहे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत-अमेठी

मूर्ति विर्सजन से घर वापस जा रहे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
दो युवकों का सी एच सी अमेठी में चल रहा इलाज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया

 

जिले का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मूर्ति विर्सजन जहाँ सकुशल सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली वही घटित घटनाये दिल झकझोर दी है। मामला कोतवाली मुंशीगंज के चौराहे का है। जहाँ आये दिन दुर्घटनाओं का केन्द्र बन चुका है। ताजा मामला अमेठी वासी तीन मित्र दीपू उर्फ अभिषेक पुत्र राजाराम गोपाल पुर, महमूद पुर, मनीष बरनवाल पुत्र जयप्रकाश हथकिला, पवन विश्वकर्मा पुत्र रामदेव वासी रायपुर फुलवारी एक बाइक से शाम को मुंशीगंज कटरा महारानी घाट पर हो रही मूर्ति विर्सजन व मेले को देखने आये थे। कार्यक्रम को रात 3.50 बजे तक देखने के बाद तीनों अमेठी के लिये रवाना हो गये। मुंशीगंज चौराहा बांदा टांडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जैसे ही पहुँचे सुल्तानपुर की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारते हुए फरार हो गयी। मौके पर पहुची यूपी 100 पी आर वी 2780, 2797 ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुँचाया। जहाँ पर इलाज ले दौरान दीपू उर्फ अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बाकी दो घायल मित्रो का अभी इलाज चल रहा है। कोतवाल नजमुल हुसैन नकवी ने बताया परिजनों ने कोई तहरीर नही दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जायेगा।

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर

बृजेश निषाद

अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *