सहसवान तहसील के गांव बाग वाला प्राथमिक विद्यालय स्कूल बागवाला में बच्चों को बैग पाकर चेहरे खिले उठे सभी बच्चों को खुशी की लहर दौड़ पड़ी अपने माता पिता से कहा कि आज हमारी स्कूल में बैग मिले थे यह सुनकर उनके माता-पिता ने कहा कि सभी पढ़ने जाया करो बैग भी मिलेंगे आप पढ़ना भी सीखेंगे सभी का सम्मान किया करो वहां बाग वाला के प्रधान भी मौजूद थे, उन्होंने कहा कि बच्चों पढ़ने आया करो आपको सभी चीज की सुरक्षा मिलेगी,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
दुर्वेन्द्र सिहँ
बदायूं