LIVE जींद में आस्‍था रैली शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे अमित शाह, बेहद कड़ी सुरक्षा

 यहां एकलव्‍य स्‍टेडियम में भाजपा की आस्‍था रैली शुरू हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्‍यक्ष थोड़ी देर में रैली में पहुंचेंगे। रैली को अभी हरियाणा के भाजपा नेता संबोधित कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व रैली के आयोजक बीरेंद्र सिंह सहित कई नेता मंच पर पहुंच गए हैं। रैली के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। रैली स्‍थल और इसके आसपास के क्षेत्रों में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। अमित शाह रैली में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान का शंखनाद करेंगे और इसको टॉप ग्रेयर में लाएंगे।

रैली को हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्‍णलाल पंवार और राज्‍यमंत्री मनीष ग्रोवर सहित कई नेताओं ने अब तक संबोधित किया है। रैली में सबसे पहुंवेन वालों पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उनकी पत्‍नी विधायक प्रेमलता व सांसद पुत्र बृजेंद्र सिंह, हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार शामिल हैं। रैली में भाजपा के प्रदेश प्रधान सुभाष बराला, राज्‍य के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कैबिनेट मंत्री कविता जैन, राज्‍यमंत्री मनीष ग्रोवर रैली में पहुंचे हैं। हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी रैली में मौजूद थे।

सिरसा की सांसद सुनीता दुग्‍गल, रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, साेनीपत के सांसद रमेश कौशिक और भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर सिंह भी मौजूद हैं। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल भी थोड़ी देर में रैली में पहुंचेंगे। मुख्‍यमंत्री ने रैली स्‍थल पर पहुंचने से पहले जींद शहर के पटियाला चौक के पास पंजाबी धर्मशाला में शहीद मदन लाल धींगड़ा की प्रतिमा का अनावरण किया।

रैली का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह खुद के भाजपा में शामिल हाेने के पांच साल पूरे होने पर कर रहे हैं। रैली में अमित शाह के करीब एक बजे आने की संभावना है। बीरेंद्र सिंह इस रैली के माध्‍यम से अपनी सियासी ताकत दिखाना चाहते हैं। रैली स्‍थल पर अमित शाह का स्‍वागत बीरेंद्र सिंह के साथ मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल, भाजपा के प्रदेश प्रधान सुभाष अन्‍य नेता करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *