आवारा सांड के हमले में साधु घायल
उझानी दिन व दिन आवारा घूम रहे जानवरो का कहर बढ़ता ही जा रहा है।कछला घाट पर रह रहे बिल्सी के मोहल्ला नं० 6 निवासी राम सिंह 40पुत्र हप्पू साधू बाबा कछला शमशान घाट पर कुटिया बनाकर वहीं रहते है।मंगलवार बीती सांय वह जब गंगा घाट पर ट्हल रहे थे।तभी अचानक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया और पटक पटक कर घायल कर दिया।चीख पुकार सुन घाट पर मौजूद लोगो ने साथू बाबा को सांड से बचाया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल साधू बाबा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला -बदायूं